नकली रामभक्त अपने सरकार की नाकामी छुपाने व चुनावी फायदा के लिए रामलला को कर रहे हैं स्थापितः राउत

पटना- 17 जनवरी। आगामी 22 जनवरी को अधूरे निर्मित राम मंदिर में नकली रामभक्त द्वारा अपनी सरकार की नाकामी छुपाने और चुनावी फायदा के लिए रामलला को स्थापित करने जा रहे हैं। उक्त बाते समाजवादी नेता जेपी सेनानी हनुमान प्रसाद राउत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा। श्री राउत ने कहा कि सनातन धर्म के चारों शंकराचार्य ने भी इस आयोजन को धर्म के विपरीत बताये हैं। इसके बाबजूद ये नकली सनातनी मंदिर के उद्घाटन के लिए अडिग है। हिन्दु धर्म में धार्मिक अनुष्ठान शादी सुदा आदमी अपनी पत्नी के साथ ही करते है। धर्माचार्य ने इस तरह धर्म विधान की अवहेलना पर देश में अनहोनी होने की आशंका व्यक्त किए है। श्री राउत ने लोगों से 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में भगवान राम की आराधना अधर्मी निकली रामभक्त से सनातन धर्म और लोकतंत्र को बचाने के लिए घंटी बजाकर करने का अनुरोध किये हैं। साथ ही उस दिन अपने घरों के लाईट बन्द करके अधर्मी निकली रामभक्त से सनातन धर्म और लोकतंत्र संविधान की रक्षा करने की अपील किया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!