[the_ad id='16714']

BIHAR:- शिक्षक ने की आत्महत्या,फेसबुक पोस्ट पर लिखा सुसाइड नोट

नवादा- 03 मार्च। नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड के बड़ोसर पंचायत के अधगवां में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक उत्तम कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। उनका शव हिसुआ थानाक्षेत्र के उडसा टाल से बरामद हुआ। वे हिसुआ थाना क्षेत्र के करमचक गांव निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र थे।

मौत को गले लगाने के पहले उन्होंने फेसबुक पोस्ट किया। जिसमें आत्महत्या के कारणों का उल्लेख नहीं किया है, सिर्फ यही कहा है कि अपनी इच्छा से यह कदम उठा रहा हूं। कोई जवाबदेह नहीं है।

मृतक के पिता ने बताया कि उत्तम सुबह में स्कूल के लिए निकला था। कुछ घंटे बाद मोबाइल से हुई बातचीत में स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की बातें कही थी लेकिन, इसके कुछ घंटे के बाद फेसबुक पर सुसाइड नोट के बारे में गांव के युवकों से पता चला। इसके बाद खोजबीन के क्रम में गांव के बगल में ही उडसा – बगोदर टाल में उसका शव मिला।मृतक युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

सूचना पर हिसुआ इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की।शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर को जब्त कर लिया है।उत्तम के शव के पास ही चमचमाती रिवाल्वर पड़ा था। सिर का उपरी हिस्सा क्षतविक्षत था। जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसने सिर पर ही गोली मारी।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!