UP:- बिहार जा रही 6 लाख की अवैध शराब के साथ 8 तस्कर गिरफ्तार

बलिया- 07 अगस्त। जिले की पुलिस ने सोमवार को बिहार ले जायी जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता पायी है। पुलिस ने छह लाख की अवैध शराब व तीन वाहनों के साथ आठ शराब तस्कर गिरफ्तार किए हैं।

एएसपी डीपी तिवारी ने बताया कि जानकारी मिली थी कि बिहार के रहने वाले शराब तस्कर अवैध शराब लेकर जा रहे हैं। इस जानकारी पर एसओजी टीम व थाना चितबड़ागांव की संयुक्त टीम द्वारा नरही मोड़ तिराहा से आगे रामपुर चीट के पास चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान दो पिकप व एक स्कार्पियों सहित कुल आठ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 4176 पाउच अवैध अंग्रेजी शराब, 144 पाउच ग्रीन लेवल शराब बरामद किया गया। तस्करों ने शराब को वाहनों की सीट के नीचे छिपा कर रखा था। गाड़ियों की छत में भी शराब छिपाई गई थी।

उन्होंने बताया कि बरामद तीन वाहनों के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। तीनों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगे हैं। पुलिस टीम को शक है कि सभी गाड़िया चोरी की हो सकती हैं। गिरफ्तार तस्करों में अनीश कुमार ठाकुर पुत्र सुरेश ठाकुर निवासी सिमरी दुद्धी पट्टी थाना सिमरी जिला बक्सर,राहुल कुमार पुत्र स्वदिलीप प्रसाद निवासी आकाशी थाना अगरेरे जिला रोहतास, मनतोष कुमार पुत्र सुनील राम निवासी सिमरी रामा पट्टी थाना सिमरी जिला बक्सर, रीकेश कुमार सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह निवासी दुल्लहपुर थाना सिमरी जिला बक्सर, प्रमोद कुमार पुत्र विजय प्रसाद निवासी दवनपुरा थाना सिमरी जिला बक्सर, अतुल कुमार पुत्र कमलेश प्रसाद निवासी दवनपुरा थाना सिमरी जिला बक्सर, मुन्ना कुमार पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी भडसरा थाना बिहिया जिला भोजपुर व बुधन प्रसाद पुत्र कामेश्वर प्रसाद निवासी भडसरा थाना बिहिया जिला भोजपुर हैं। सफलता पाने वाली टीम में चितबड़ागांव एसओ राम सजन नागर व एसओजी प्रभारी अजय यादव शामिल थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!