[the_ad id='16714']

MADHUBANI:- बस-स्कॉर्पियो के बीच आमने सामने टक्कर, कई परिक्षर्थी जख्मी

मधुबनी- 16 फरवरी। बासोपट्टी थाना क्षेत्र के एनएच 227 सिमराढ़ी गांव के समीप बस और स्कॉर्पियो के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में छात्राओं और चालक समेत नौ लोग जख्मी हुए हैं। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बासोपट्टी थाना क्षेत्र के एनएच 227 पर जय हनुमान ईट उद्योग छतौनी के पास स्कॉर्पियो और बस की सीधी टक्कर में स्कॉर्पियो सवार नौ छात्राएं बुरी तरह जख्मी हो गई है। बताया जाता है कि जयनगर की ओर से एक बस दरभंगा की ओर जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार सभी छात्राएं स्कॉर्पियो से दसवीं की परीक्षा देने जयनगर जा रही थी। एनएच 227 पर सुबह में आज घना कुहासा होने के कारण बस और स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयनगर के प्लस टू हाई स्कूल परीक्षा केंद्र के लिए बासोपट्टी से छात्राओं को ले जाया जा रहा था। स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में सभी को भर्ती कराया गया है, जहां इलाज किया जा रहा है। सभी छात्राओं के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। साथ ही घटना की सूचना पाकर बासोपट्टी थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी छात्राओं को जयनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जख्मी छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरलाखी एपं गंभीर रूप से जख्मी स्कार्पियो चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया है। गंभीर रूप से जख्मी चालक की पहचान बासोपट्टी पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या-04 निवासी स्वर्गीय नारायण महतो के 25 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार महतो के रूप में की गई है। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि बस और स्कार्पियो की टक्कर में बासोपट्टी निवासी 25 वर्षीय जितेंद्र कुमार को भर्ती किया गया है, उनका इलाज जारी है। जरूरत पड़ने पर उन्हें डीएमसीएच रेफर किया जाएगा। मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी बासोपट्टी अजित कुमार ने परीक्षा केंद्र पर सूचित कर केंद्र अधीक्षक को घटना से अवगत कराया। हालांकि घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो रहा।

जख्मियों में—
बासोपट्टी प्रखंड स्थित प्लस टू हाई स्कूल के दसवीं के छात्रों के मैट्रिक परीक्षा का केन्द्र जयनगर प्लस टू हाई स्कूल को बनाया गया है। घायलों में 17 वर्षीय काजल कुमारी,16 वर्षीय मोती कुमारी,19 वर्षीय खुशी कुमारी,16 वर्षीय साक्षी कुमारी,16 वर्षीय स्वाती कुमारी,17 वर्षीय नेहा कुमारी,16 वर्षीय बेबी कुमारी,17 वर्षीय स्वाती कुमारी एवं 16 कोमल कुमारी के अलावा स्कार्पियो चालक बासोपट्टी निवासी 26 वर्षीय रविन्द्र महतो शामिल हैं। सभी छात्रों का ईलाज जयनगर अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। जबकि स्कार्पियो चालक को बासोपट्टी पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने चालक की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!