MADHUBANI:- पूराने जमीनी विवाद में दरभंगा यूनिवर्सिटी के कर्मी की गोली मारकर हत्या

मधुबनी- 28 अगस्त। औंसी थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव में पूराने भूमि विवाद में एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गयी। तत्काल स्थानीय लोगों ने युवक लाल बाबू यादव को ईलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा ले जा रहे कि रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक लालबाबू यादव के शरीर पर लगभग आठ गोली लगने से जिसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी पूजा देवी सहित कई लोगों ने बताया कि जमीन को लेकर मृतक लालबाबू यादव और अरुण यादव के बीच लगभग दस वर्ष पूर्व से विवाद चल रहा था। मंगलवार की रात्रि हनुमान नगर गांव निवासी अरुण यादव के पुत्र रितेश कुमार ने अपने सहयोगी के साथ गांव के ही एक चाय दुकान पर बैठे लाल बाबू यादव को हत्या करने के नियत से कई राउंड गोली चलायी। जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतक लाल बाबू यादव दरभंगा विश्वविद्यालय में कार्यरत थे। मृतक को दो लड़का एवं एक लड़की है। आरोपी रितेश कुमार मुजफ्फरपुर में ही रहता है। वह मंगलवार को ही मुजफ्फरपुर से हनुमान नगर आया था। तथा इस घटना को अंजाम दे दिया। वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही तत्क्षण घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। जहां घटनास्थल से एक पिस्टल एवं चार खोखा बरामद किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो पिस्टल से अपराधियों ने फायरिंग की। जिसमें आठ गोली मृतक के शरीर पर लगी। इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ। वही मंगलवार की देर रात घटनास्थल पर बेनीपट्टी डीएसपी निशिकांत भारती,बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार एवं औंसी थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित कई पुलिसकर्मी पहुंचकर जांच किया। बुधवार की सुबह घटनास्थल पर एफएसएल टीम पहुंच विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू किया। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लेकर भी पूछताछ कर रही है। साथी ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। दूसरी ओर आक्रोशित लोगों ने शव को दरभंगा-जयनगर के मुख्य पथ जिरोमाईल पर रख जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद जाम समाप्त हो सका। 

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!