BIHAR:- सोशल मीडिया पर सक्रिय 4756 गैंग का मुख्य सरगना गोपाल महतो गिरफ्तार

बेगूसराय- 28 मार्च। बेगूसराय पुलिस की विशेष टीम ने सोशल मीडिया पर सक्रिय 4756 गैंग के सरगना कुख्यात अपराधी गोपाल महतो को पिस्तौल और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार ने दी।
एसपी ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे एंटी क्राइम चेकिंग अभियान में बेगूसराय एवं खगड़िया जिला में सक्रिय #4756 गैंग के मुख्य सरगना गोपाल महतो को नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर मनोकामना मंदिर के समीप से एक देशी पिस्तौल एवं एक गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि 4756 गैंग का मुख्य सरगना महमदपुर निवासी गोपाल महतो कम उम्र के लड़कों को अपराध की तरफ आकर्षित कर गैंग में शामिल करता था। यह गैंग सोशल मीडिया पर पेज और अकाउंट बनाकर धमकी, साइबर ट्रॉलिंग, साइबर बुलिंग, जमीन कब्जा करने के लिए गोलीबारी, हथियार तस्करी करता था। सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा तलाश करने के साथ-साथ सोशल मीडिया ग्रुप पर नजर बनाए हुए थी, चैट को खंगाला जा रहा था।
कुछ दिन पहले 4756 गैंग के देवराज एवं उसके सहयोगी गौरव को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सांख तरैया चौक के समीप दो लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसी समय से गोपाल की तलाश की जा रही थी। इस पर लूट, आर्म्स एक्ट, रंगदारी, गोलीबारी कर हत्या का प्रयास सहित आठ मामले दर्ज हैं तथा जेल भी जा चुका है। गोपाल की गिरफ्तारी से युवाओं को अपराध की दुनिया में जाने से रोकने में सफलता मिलने के साथ-साथ जमीन मामले में गोलीबारी की घटना पर भी अंकुश लगेगी। छापेमारी में शामिल टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रेस वार्ता में सदर डीएसपी अमित कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष रामनिवास भी उपस्थित थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!