BIHAR:- मिनीगन फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार एवं उपकरण के साथ 3 गिरफ्तार

सहरसा- 04 मार्च। जिले के पतरघट ओपी पुलिस ने किशनपुर पंचायत स्थित पहाड़पुर गंगोता टोला बस्ती वार्ड 16 में हथियार तस्कर देवकी मंडल के घर पर छापेमारी कर मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन कर कई निर्मित तथा अर्द्धनिर्मित हथियार सहित हथियार बनाने के उपकरण को जप्त कर तीन हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। ओपी में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान ओपी प्रभारी ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पहाड़पुर गंगोता टोला बस्ती में कुख्यात हथियार तस्कर देवकी मंडल के घर पर एसआई कमलेश कुमार सिंह,वरूण शर्मा, पंकज यादव के द्वारा पुलिस बलों के सहयोग से छापेमारी किया गया।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने देवकी मंडल के पुत्र लल्टू मंडल, पामा पंचायत स्थित वार्ड 13 के निवासी रामचंद्र साह सहित मधेपुरा जिला अंतर्गत मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साहेबगंज इटहरी निवासी रामचंद्र साह को गिरफ्तार कर हथियार बनाने के उपकरण सहित अर्धनिर्मित दो देशी कट्टा तीन जिंदा कारतूस आड़ी , एक पीस हेक्सा ब्लेड दो पीस लोहे का हथोड़ा, एक पीस लोहे का रेती, दो पीस लोहे का चिमटा, एक पीस ग्रेंडर कटर मशीन, लोहे व फाइवर का एक पीस लोहे का गिरमिट एक पीस,अर्धनिर्मित भट्ठी एक पीस, लोहे का ट्रेगर दो पीस, लोहे का छैनी एक पीस, लोहे के तावा का कटिंग किया बड़ा छोटा 10 पीस, लोहे का लिहाई एक पीस,लोहा का दर्जनों रिंच तथा लोहे का टुटा हुआ छेनी एक पीस को जप्त किया है।

उन्होंने बताया की पूर्व में भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार लल्टू मंडल एवं गजेंद्र मंडल मिनीगन फैक्ट्री उद्भेदन मामलें में सौर बाजार थाना कांड संख्या 599/13 एवं सौर बाजार पतरघट ओपी थाना कांड संख्या 415/19 में जेल जा चुका है। जबकि रामचंद्र साह को हथियार बनाने व सप्लाई किए जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जिसका आपराधिक इतिहास पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया की गिरफ्तार तीनों हथियार तस्कर के खिलाफ मिनीगन फैक्ट्री उद्भेदन के मामलें में जप्त उपकरण सहित हथियार बनाने व सप्लाई किए जाने के आरोप में पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!