बगहा-30 अप्रैल।बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाना क्षेत्र के हरनाटांड़ राजकीय पथ में तीन फेड़िया चौक के समीप एक यात्री बस और बाइक की आमने-सामने की टक्कर रविवार को हो गई, जिसमें बाइक चालक और सवार दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा लौकरिया थाना को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही लौकरिया थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
इसके साथ ही मृत युवक के पॉकेट से मिले मोबाइल के आधार पर परिजन को पुलिस ने सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मृत युवक के चाचा रुस्तम कुछ लोगों के साथ अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंच गये। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही दोनों मां बेटे हरनाटांड़ से इलाज कराये थे फिर आज उन्हें इलाज कराने का डेट था । इलाज कराने जा रहे थे कि तेज रफ्तार कार का शिकार हो गए । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मृत युवक के पिता और दो भाई बाहर कमाने गए हुए हैं।
मृतक महिला और पुत्र योगापट्टी थाना के बलुआ प्रयगवा गांव निवासी आशिफ मियां के पुत्र सरफुल्लाह और पत्नी हसीना खातून हैं। मृत युवक की अभी शादी नहीं हुई थी।