मधुबनी- 28 मार्च। सीतामढ़ी जिले के सुरसंड निवासी व्यवसायी 35 वर्षीय विष्णु गुप्ता का शव मधुबनी जिले के मधवापुर बाजार में स्थित एक किराये के मकान में मिला है। मधवापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। तथा पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई।
मिली सुचना के अनुसार मृतक विष्णू गुप्ता विगत 10 वर्षो मधवापुर बाजार में किराये के मकान में रहकर कपड़ा का व्यवसायी कर रहे थे। मृतक मधवापुर के वार्ड संख्या-07 निवासी रामजी साह के मकान में किराये पर रह रहे थे। उनके एक करीबी उन्हे काॅल किया, परंतू काॅल नही उठा। जिसके बाद उक्त व्यक्ति पहुंचा तो घर अन्दर से बंद था। जिसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। स्थानीय थाना पुलिस आकर घर को खोला तो देखा कि विष्णू गुप्ता फंदे पर लटके हुए है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के परिजन को शव सौप दिया। तथा मामले की जांच में जूट गयी।
