मधुबनी- 27 अगस्त। जिला मुख्यालय स्थित एक होटल के सभागर में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की नव नियुक्त जिला अध्यक्ष रेणू कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि की पूर्व के अध्यक्ष द्वारा बनाए गए पूर्व के जिला कमिटी को भंग करने की घोषणा करती हुं। उन्होने कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य है कि पार्टी के महिला प्रकोष्ठ के संगठन को जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत बनाऐं। जिसको लेकर पार्टी की महिला साथियों के मिलकर कार्य करेंगे,ताकि राजद महिला प्रकोष्ठ जिला में मजबुत बन सके। उन्होने कहा कि जिला से लेकर गांव के अंतिम व्यक्ति तक पार्टी के नीति सिद्धांत और कार्यों बतलाने काम किया जाएगा। उन्होने महिलाओं को सशक्त एवं सबल बनाने को लेकर बूथ स्तर तक अभियान चलाए जाने की बात कही। उन्होने कहा कि महिलाओं की समस्या को देखने और समाधान के लिए हमलोग पूरे जिला भ्रमण कर संगठन को तैयार करेंगे। मौके पर सविता कुमारी,ललिता कुमारी,सुधीरा कुमारी,अनिला पासवान, कविता देवी,इंदिला देवी,राजद जिला अध्यक्ष वीर बहादुर राय,प्रदेश महासचिव राम बहादूर यादव,अरुण कुमार चोधरी,रामनारायण यादव जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय,चंदेश्वर प्रसाद चोधरी,इंद्र भूषण यादव,पूर्व प्रमुख जिबछ यादव, जहांगीर अली,देव नारायण यादव,धनवीर यादव,धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
