मनोरंजन जगत की हस्तियों ने खास अंदाज में दी फैंस को नए साल की बधाई

नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद,सपने और आशा की किरण लेकर आया है। आज से नए साल की शुरुआत हो गई है और पूरे देश में हर कोई नए साल को खास तरीके से सेलिब्रेट कर रहा है। इस खास मौके पर मनोरंजन जगत की हस्तियों ने भी फैंस को सोशल मीडिया के जरिये नए साल की बधाई दी है।

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने नए साल के मौके पर अपना एक वीडियो शेयर कर फैंस को नए साल की बधाई दी है। वीडियो के कैप्शन में अनुपम ने लिखा-‘नव वर्ष की बधाई!’

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा-‘ वर्ष नव, हर्ष नव , जीवन उत्कर्ष नव!’

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने लिखा-‘दोस्तों नए साल की बधाई हमेशा प्यारदोस्तों, हैप्पी न्यू ईयर। आप लोगों के लिए मेरे दिल में हमेशा ही प्यार है। आप जो रिस्पॉन्स देते हो, उसके लिए भी दिल में खूब प्यार है!’

अभिनेत्री कृति सेनन ने लिखा-‘आप सब को नए साल की शुभकामनाएं। आपका 2023 पॉजिटिविटी, खुशियों, प्यार, विनम्रता, रौशनी लेकर आए। ऐसे सपने देखो जो आपको जिंदा रखें!’

मृणाल ठाकुर ने लिखा-‘हैप्पी न्यू ईयर!’

रजनीकांत ने लिखा-‘सभी को नववर्ष की शुभकामनायें!’

अभिनेता इमरान हाशमी ने लिखा-‘साल 2023 सभी के लिए शानदार हो !’

इन सब के अलावा कार्तिक आर्यन, कंगना रनौत, सनी लियोनी,अर्जुन कपूर समेत मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां सोशल मीडिया के जरिये फैंस को नए साल की बधाई दे रही हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!