मधुबनी में बड़ा हादसा, 2 बाईक के टक्कर में 3 की दर्दनाक मौत

मधुबनी- 09 अक्टुबर। लदनियां थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर-मुनहरा के बीच एनएच 104 पर शनिवार की देर रात दो बाइक के आमने सामने टक्कर में तीन बाइक सवार घटना स्थल पर दम तोड़ दिया। जबकि अन्य तीन गम्भीर रुप से जख्मी हो गया।  घटना की सूचना ग्रामीण पुलिस द्वारा मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मधुबनी भेज दिया। वहीं  जख्मी सितेश कुमार यादव का प्राथमिक इलाज के लिए लदनियां सीएचसी कराया गया। चिंताजनक हालत में उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया। अन्य दो का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के मुताबिक घटना शनिवार देर रात की है। मृतक बाइक सवार 17 वर्षीय अमर कुमार यादव एवं 17 वर्षीय मनीष कुमार साफी ललमनियां पुलिस ओपी क्षेत्र के मालिन बेलहा गांव का रहने वाला है। जबकि मृत मो. शहजाद इसी थाना क्षेत्र के खाजेडीह गांव का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि मो.शहजाद बाइक से मो. मुबारक एवं मो. इम्तियाज के साथ ललमनियां से हेल्लो मिथिला प्रोग्राम देखकर अपने गांव लौट रहा था। वहीं अमर कुमार यादव बाइक से सितेश कुमार यादव एवं मनीष कुमार साफी के साथ पिपराही गांव की ओर से लौट रहा था। एनएच 104 पर दोनों अपने अपने बाइक से तेज रफ्तार से जा रहा रहा था। मूनहरा श्रीरामपुर के बीच आमने सामने के टक्कर में 6 में से तीन बाइक सवार घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि अन्य तीन घायल हो गए। जख्मी सितेश कुमार यादव को लदनियां सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। चिंता जनक हालत में चिकित्सक डीएमसीएच रेफर कर दिया। इस बाबत ग्रामीण पुलिस कृष्ण कुमार यादव के बयान पर केस दर्जकर किया गया।   

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!