मधुबनी- 24 सितंबर। मधुबनी स्टेशन पर मंगलवार कि अहले सुबह आयी आंधी से एक पेड़ जड़ से उखकर प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ा, पेड़ गिरने से स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल कुछ देर के लिए बन गया था। जबकि कई यात्री बालबाल बचे। सुबह आये आंधी में प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर विशाल पेड़ गिर पड़ा ,सुबह लोग मॉर्निंग वाक पर भी थे । हालांकि पेड़ गिरने के समय किसी ट्रेन का समय नहीं रहने के कारण स्टेशन पर यात्रियों की संख्यां नगण्य थी।पेड़ यात्रियों के बैठने के लिए लगाए गए लंबी बेंच सीट पर गिरा हालांकि वहां बेंच पर कोई बैठा हुआ नहीं था जिसके कारण एक बड़ी हादसा टल गया। ट्रेन के समय पेड़ के नीचे बने बेंच पर दर्जनों लोग बैठे रहते हैं। बहरहाल पेड़ गिरने से किसी के हताहत नहीं होने से रेल प्रशासन चैन की सांस ली । हालांकि रेल प्रशासन की लापरवाही से इंकार नहीं किया जा सकता है अगर पेड़ उखड़ा हुआ जैसा था तो उसे हटा देना चाहिए था।
