मधुबनी-08 अक्टुबर। शनिवार को अतिपिछड़ा दलित उपेक्षित आरक्षण बचाओ समिति द्वारा बिहार में पटना हाईकोर्ट के द्वारा नगर निकाय चुनाव से आरक्षण खत्म करने पर मधुबनी समहारणालय के सामने धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन गणेश प्रसाद मंडल की अध्यक्षता एवं पंकज चैधरी के मंच संचालन में हुआ। जिसमें अतिपिछड़ा दलित मुस्लिम समाज के सभी लोग शामिल हुए। संगठन द्वारा दो सूत्रीय मांगों को लेकर मधुबनी जिलाधिकारी कार्यालय को आवेदन पत्र सौंपा गया। जिसमें नगर निकाय चुनाव में अतिपिछड़ा का आरक्षण लागू करने एवं जनगणना अविलंब कराने की मांग की गयी। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गरीब गुरबा अधिकार मंच के नेता राजेन्द्र प्रसाद एवं समाजसेवी शाहजहां अंसारी ने कहा की केंद्र सरकार और आरएसएस अतिपिछड़ा का आरक्षण खत्म कर रही है धीरे धीरे पंचायत से खत्म कराएगी उसके बाद नौकरी में भी आरक्षण खत्म कर देगी मगर हमलोग अतिपिछड़ा वर्ग समाज इसे होने नही देंगे। अगर हाईकोर्ट अपना फैसला वापिस नही लेती है तो हम सभी अतिपिछड़ा वर्ग बिहार में नगर निकाय चुनाव का विरोध करेंगे और चुनाव नही होने देंगे यह फैसला वापिस लेना होगा। धरना प्रदर्शन में फहीम बकर मूसा,विनोद मंडल,ललन कुमार मंडल,बिल्टू साह,विजय कुमार ठाकुर,सुरेंद्र कुमार चौधरी,महादेव दास,कैलाश यादव,विद्यांदनाद सिंह,रामबाबू साह सहित सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई।
