नवादा- 12 अक्टूबर। दिल्ली पुलिस की टीम गुरुवार की शाम साइबर ठग की तलाश में नवादा पहुंची,जहां दिल्ली के शाहदरा साइबर पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में छापेमारी कर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों गिरफ्तार साइबर ठग सहोदर भाई बताए जाते हैं।
ये दोनों साइबर ठग सिंपल इनर्जी नामक इलेक्ट्रिक बाइक का फर्जी वेबसाइट बनाकर देश के विभिन्न प्रांत के लोगों से ठगी कर रहे थे। बताया जाता है की दिल्ली के शाहदरा निवासी विजय कुमार ने सिंपल इनर्जी ई-बाइक, स्कूटी की वेबसाइट पर एक ऑनलाइन ई-स्कूटी की खरीदारी की थी। इसके एवज में उन्होंने 1.15 लाख रुपए भी दिए थे। वहीं, कई दिन बीत जाने के बाद दिल्ली शाहदरा के निवासी विजय कुमार ने जब खुद को ठगा महसूस किया तो पीड़ित ने स्थानीय साइबर थाना का दरवाजा खटखटाया।
गिरफ्तार साइबर ठग नवादा जिले के वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के वरनामा पंचायत के गोपालपुर गांव के निवासी उदय पासवान के पुत्र अजित पासवान और बिहारी पासवान बताए जाते है। वहीं, दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है। दिल्ली साइबर थाना शाहदरा के एसआई नंदन सिंह ने बताया कि दिल्ली में रहने वाले विजय कुमार ने साइबर थाने में एक फ्रॉड मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया था। फिलहाल दोंनों साइबर ठग सहोदर भाई को हिरासत में लेकर पुलिस दिल्ली लेकर चली गई है।
