मधुबनी- 23 सितंबर। पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के मंडल प्रबंधक के निर्देश पर मंडल के अधीन सभी रेल खंडों पर चलने वाली सभी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में टीटीई के विशेष टीम के सहयोग से सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को भागलपुर से जयनगर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 15553 में रेल मंडल प्रबंधक द्वारा प्रतिनियुक्त डीआरएम स्काॅईट पार्टी के सीटीटीआई महिमा कंडोलन के नेतृत्व में टीटीई के सहयोग से टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उक्त ट्रेन के एसी डिब्बे में दो युवक अनाधिकृत रुप से यात्रा कर रहे थे। टीटीई के द्वारा दोनों युवक से यात्रा संबंधी टिकट मांगी गई। जिस पर दोनों युवक ने सीटीटीआई व अन्य टीटीई को टिकट नहीं दिखा कर युवक द्वारा टीटीई के साथ अभद्र व्यवहार किया। सीटीटीआई महिमा कंडोलन द्वारा घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को देते हुए दो आरोपी युवक को जयनगर रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे सुरक्षा बल के हवाले कर दिया। आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि टीटीई द्वारा दिए गए दोनों युवक दरभंगा जिले के बहेरा गांव निवासी उमेश कुमार व शिवम कुमार बताया गया है। उन्होंने कहा कि सीटीटीआई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।
