BIHAR:- आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने सरकारी कर्मचारी के दर्जा की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, यूनियन महासचिव शबनम ने कहा- मांग हो पुरी, नही तो करेंगे विधानसभा का घेराव

मधुबनी- 28 फरवरी। बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने राज्यव्यापी आन्दोलन के 21 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के जिला महासचिव शबनम झा एवं जिलाध्यक्ष रामपरी देवी के नेतृत्व में समाहरणालय के सामने प्रदर्शन किया। सभी प्रदर्शनकारियों ने अपनी गिरफ्तारी देने के लिए घंटों मधुबनी-दरभंगा सड़क को पुर्ण रूप से जाम कर दिया। जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए जिला महासचिव शबनम झा ने कहा पूरे बिहार की सेविका-सहायिकायें अपनी मांगों को लेकर आन्दोलनरत है। इसके बाद भी बिहार सरकार अपने कान में तेल डालकर गहरी नींद से सो रही है। विगत विधान सभा चुनाव में सुबे की सभी सेविका-सहायिकाओं ने महागठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ी। चुनाव के समय महागठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में भी सेविका-सहायिकाओं के मानदेय दो गुणा करने की बात कही थी। जिस पर अभी तक कोई अमल नहीं किया गया। उन्होने कहा कि सभी सेविका-सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। जब तक सरकारी कर्मचारी की दर्जा नहीं मिलता है, तबतक सेविकाओं को 25000 एवं सहायिकाओं को 18000 मानदेय राशि दी जाय। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बिहार में भी ग्रेच्युटी भुगतान करना सुनिश्चित करें। तथा पोषाहार बाजार दर पर उपलब्ध करवाया जाय। शबनम झा ने कहा कि ससमय पर सेविकाओं का भुगतान नही किया जाता है। तथा पोषाहार भी समय पर नही मिलता है। और उसपर से कमिशन देने की बात किया जाता है। वहीं चावल का वजन भी कम रहता है। उन्होने कहा कि चावल के नाम पर भारी भ्रष्टाचार लूट खसोट हो रही है। पोषाहार दिया जाता है और उसपर कमिशन देने की बात करते हैं। जबकि चावल का वजन कम रहता है। चावल के नाम पर भारी भ्रष्टाचार फैला हुआ है। उन्होने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका हो रहे शोषण को बर्दास्त नही करेगी। यदि सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है, तो 20 मार्च को हम सभी सेविका सहायिका बिहार विधान सभा का घेराव करेंगे।

मौके पर रामपरी देवी,अंजली कुमारी,मेहरून निषां, राजिया नसरीन,तलअ महजबी,साहिदा प्रवीण,आलम आरा,कमल नारायण सिंह,लोकनाथ झा,रमेश झा मोहन ठाकुर,ममता देवी,विद्या देवी,रंजू देवी,कविता देवी,उषा रानी पिंकी कुमारी मोहसीना खातुन सरिता प्रभा,पुतुल देवी,निभा ठाकुर अनिल यादव महावीर साह,संजय सिंह,अमर झा,मीना देवी,रंजना कुमारी साधना देवी,मंजु देवी आदि ने सम्बोधित किया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!