मधुबनी- 23 सितंबर। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मधुबनी नगर निगम क्षेत्र में आवश्यकतानुसार आधारभूत संरचना एवं समग्र विकास को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बैडमिंटन कोर्ट एवं टेम्पू स्टैंड निर्माण हेतु अगली बैठकवके पूर्व प्रस्ताव देने का दिया निर्देश। उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त एवं एसडीओ सदर आपस में समन्वय बनाकर मधुबनी ट्रेचिंग ग्राउंड में बैडमिन्टन कोर्ट निर्माण हेतु शीघ्र प्रस्ताव दें। उन्होंने कहा कि स्टेशन के सामने जमीन की नापी एवं सीमांकन प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध करबाए। जमीन मापी के उपरांत अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु सख्ती के साथ कार्रवाई करें। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम,मधुबनी के समग्र विकास हेतु शहर में नाला निर्माण एवं सफाई,रोड अतिक्रमण,नल जल, यातायात की समस्या आदि को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई तथा कई आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर में सड़क व नाले की सफाई तथा जल जमाव की स्थिति का अविलंब निष्पादन करना सुनिश्चित करें। कोतवाली चोक, सकरी चोक,पुलिस केंद्र एवं शहर के अन्य हिस्सों के होने वाली जलजमाव की समस्या को प्राथमिकता में रखते हुए उनका शीघ्र निराकरण करें। नल जल योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि नल जल योजना के अंतर्गत नियमित जलापूर्ति करने एवं आंशिक रूप से खराबी के बाद बंद पड़े नल जल को अविलंब रूप से चालू स्थिति में करवाना सुनिश्चित करें ताकि जिलावासियों को पेयजल की समस्या ना हो. नल जल योजना के अंतर्गत छूटे हुए घरों एवं मेजर रिपेयरिंग के कारण बंद पड़े नल जल को लेकर भी संबंधित विभाग व अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक अग्रेतर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र में स्थित नल जल योजना को हैंड ओवर करे.।उन्होंने कहा कि शहर में निर्मित शौचालय एवं यूरिनल का अच्छी तरह से रख रखाव सुनिश्चित करे। नगर आयुक्त नियमित रूप से साफ-सफाई के कार्य का स्थल भ्रमण कर निरीक्षण करें। मधुबनी में नए बस स्टैंड निर्माण हेतु जमीन की उपलब्धता को लेकर संबंधित विभाग को पुनः पत्र लिखने का निर्देश दिया। यातायात की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने ट्रैफिक डीएसपी को निर्देश दिया कि शहर में ट्रैफिक पोस्ट निर्माण हेतु उपलब्ध करवाए गए सुची के आलोक में तेजी से कार्रवाई करें। ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति की बात पर उन्होंने कहा कि कोतवाली चोक से लेकर थाना मोड़ तक नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को चिन्हित कर वाहन मालिकों को प्रतिदिन जुर्माना नोटिस जारी करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं यातायात उपाधीक्षक को लगातार शहर में अतिक्रमण व अवैद्य वाहन पार्किंग के खिलाफ सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया। स्टॉर्म ड्रेनेज निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सहायक अभियंता उप परियोजना निदेशक बुडको को निर्देश दिया कि नाला निर्माण कार्य में अधिक से अधिक मजदूर लगाकर कार्य में तेजी लाएं अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार,नगर आयुक्त अनिल चोधरी,एडीएम आपदा संतोष कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार, डीसीएलआर सदर,डीटीओ मधुबनी,यातायात उपाधीक्षक, अंचल अधिकारी रहिका व पंडौल सहित सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
