पटना- 07 जुलाई। डाॅ0 बी0 आर0 अम्बेदकर डेन्टल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल की तरफ से राजकीय मध्य विद्यालय रूपसपुर, पटना में सामुदायिक दन्त चिकित्सा शिविर सह निःशुल्क दन्त परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें विद्यालय की कई छात्र-छात्राओं ने इस अवसर का लाभ उठाया।
मौके पर काॅलेज के निदेशक आर.एन. राय ने कहा कि इस सामुदायिक दन्त चिकित्सा शिविर सह निःशुल्क दन्त परिक्षण शिविर का उद्देश्य छात्र-छात्राओं सहित शिविर मे सम्मिलित सभी व्यक्तियों को दांतो की कई बिमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करना एंव साथ ही इससे बचाव एवं उपचार के बारे में भी बताया गया। साथ ही उन्होंने मानव जीवन में व्यक्ति के लिए दांतो की उपयोगिता के बारे बताते हुए कहा कि दांत मानव जीवन का अभिन्न अंग है। विशेष जानकारी हेतु कार्यालय एवं सम्पर्क संख्या-99393 91740 से प्राप्त की जा सकती है।