मोतिहारी- 18 जनवरी। जिले में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बखरी और कल्याणपुर पंचायत के सीमा पर स्थित बबुआवन गांव में मंगलवार देर रात अचानक लगी आग से चार मुर्गी फार्म जलकर राख हो गई।वही इस घटना में लगभग 1000 मुर्गियों के अलावा लाखों की संपत्ति भी जल गई।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।फिलहाल आग लगने के कारणो का पता नही चल सका है।पीड़ित मुर्गी फार्म के संचालक असेसर,संगम पासवान,लालबाबू पासवान और रवि रंजन पासवान,ने बताया कि हम लोग मुर्गी फार्म से अपने घर खाना खाने आए थे।तभी देखा कि फार्म से अचानक आग की लपटें उठ रही है।
स्थानीय ग्रामीण के साथ हम सभी आग पर काबू पाने का काफी कोशिश किये,लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी।घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।जिसके सहयोग से आग पर काबू पाया गया।पीड़ितो ने बताया कि घटना में करीब 1000 मुर्गी के साथ रखे दाना और अन्य सामान जल गई।नुकसान का आकलन किया जा रहा है।वही इस घटना की बाबत कल्याणपुर अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने बताया कि 4 मुर्गी फॉर्म में आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई है।
हल्का कर्मचारी को अगलगी की घटना की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। कर्मचारी के रिपोर्ट आने के बाद आपदा विभाग से अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा।
