मधुबनी- 04 मार्च। हरलाखी थाना पुलिस के साथ मारपीट एवं पथराव मामले में 50 नामजद एवं सौ से अधिक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। हरलाखी थाना के चोकीदार सुरेश राम ने बताया कि डीजे पर अश्लील गीत बजा रहे थे। जब हम मना करने गए, तो ईट से सिर फोड़ दिया। जिससे काफी खून बहने लगा जब हम जान बचाकर घर भागे तो करीब दो सौ की संख्या में सभी उपद्रवियों ने मेरे घर में घुसकर मेरे पत्नी अनीता देवी,पुत्र विवेक कुमार समेत पुत्री के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया। मारपीट के क्रम में ही पत्नी के गले से मंगलसूत्र छीन लिया। वहीं इस घटना को लेकर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। चोकीदार के साथ हुई घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि पच्चीस नामजद व 50 अज्ञात लगातार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वही गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विशौल गांव निवासी मो. मोकिम, सीताराम सहनी, इंद्रेश सहनी व रंजीत सहनी के रूप में किया गया है। जबकि थानाध्यक्ष ने स्वयं के प्रतिवेदन पर 25 नामजद व 80 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इस बाबत एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के साथ मारपीट करने वाले को बक्सा नही जाएगा।
