MADHUBANI:- शिक्षक संघर्ष समिति ने डीईओ और डीपीओ के पदस्थापन को लेकर CM व शिक्षा मंत्री को भेजा पत्र


मधुबनी- 04 मार्च। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री प्रोo चंद्रशेखर,शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह,बिहार प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रवि प्रकाश,विशेष सचिव सह निदेशक (प्रशासन) शिक्षा विभाग बिहार एवं निदेशक शिक्षा शोध प्रशिक्षण पटना बिहार एवं जिला पदाधिकारी महोदय मधुबनी को लिखित अभ्यावेदन ऑनलाइन के माध्यम से समर्पित किया है।

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति ने अपने अभ्यावेदन में मधुबनी जिला में रिक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पदों पर अवि लंब पदस्थापन करने की मांग की है। जिले के शिक्षा विभाग में इन पदों के रिक्त होने के कारण शिक्षकों का वेतन विभिन्न प्रकार के बकाया अंतर वेतन कई कल्याणकारी योजनाएं एवं कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रही है। हाल ही में होने वाली शिक्षक दक्षता परीक्षा 2023 मे सम्मिलित होने वाले शिक्षक अभ्यार्थियों के आवेदन पत्र का ऑनलाइन वेरीफिकेशन 15 मार्च 2023 तक डीईओ डीपीओ स्थापना के द्वारा ही किया जाना निर्देशित है। समय सीमा के भीतर वेरीफिकेशन नहीं होने पर शिक्षक दक्षता परीक्षा से वंचित हो सकते हैं, जो उनके भविष्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना द्वारा शिक्षकों के विभिन्न प्रकार के बकाया अंतर वेतन भुगतान हेतु 90 करोड़ 65 लाख 75 हजार रुपए डीईओ एवं डीपीओ स्थापना के पद पर पूर्णकालिक पदस्थापन अथवा वित्तीय प्रभार नहीं होने के कारण होली जैसे महापर्व पर भी शिक्षकों का भुगतान अथवा बकाया अंतर वेतन का भुगतान होना संभव प्रतीत नहीं हो रहा है, साथ ही बिहार सरकार द्वारा जी ओ बी मद में विभिन्न प्रकार के योजनाओं एवं विभिन्न संवर्ग के शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु आवंटन उपलब्ध कराई जा चुकी है अगर वित्तीय वर्ष के अंत तक इन राशि का उपयोग नहीं किया गया तो सारी राशि बिहार सरकार को वापस (सरेंडर )हो जाएगी जिससे शिक्षा एवं शिक्षकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। मालूम हो कि विशेष सचिव सह निदेशक( प्रशासन) पटना द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश चौधरी को 2 मार्च 2023 को निलंबित कर दिया गया ।इस मौके पर रंजन चौधरी जिला अध्यक्ष,शंकर पासवान जिला प्रधान सचिव,जमील अहमद जिला कोषाध्यक्ष,रवि शेखर राठोर जिला प्रवक्ता,लालबाबू कुमार जिला कार्यालय सचिव,पिंकी कुमारी जिला महिला प्रभारी,ललित कुमार अजय,श्याम कुमार पासवान,कुमारी कल्याणी गुप्ता,विनोद कुमार पंडित,सरोज कुमार,कृष्ण देव कुमार, राकेश ठाकुर,पवन कुमार,सरोजानंद कुमार,निख़त प्रवीण एवं उजाला सिन्हा बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के दर्जनों पद धारक एवं सदस्य उपस्थित थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!