[the_ad id='16714']

MADHUBANI:- शहर में ट्रैफिक व्यवस्था हरहाल में सुनिश्चित करेंः जिलाधिकारी

मधुबनी- 11 नवंबर। जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने मधुबनी शहर में जाम की समस्या एवं उसके निदान को लेकर विस्तृत समीक्षा किया। उन्होंने यातायात नियमो के उलंघन के विरुद्ध लगातार अधिक से अधिक जाँच अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मधुबनी शहर में सड़क जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,आये दिन अखबारों में भी सड़क जाम की खबर पढ़ने को मिलती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सुव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था स्थापित करने होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध पार्किंग करने वाले पर नियमानुसार फाइन किए जाएं। ट्रैफिक सिपाही नियमित रूप से जांच करें। उन्होंने कहा कि शहर के वैसे स्थान जहां दुकानदारों के द्वारा सड़क की जमीन को अतिक्रमण किया गया है। साथ ही अन्य कारणों से जहां ट्रैफिक जाम को लेकर चिंता जनक स्थिति बनी हुई है, उनसभी स्थानो को चिन्हित करे। शहर में जहां भी ट्रैफिक सिपाही, होमगार्ड प्रतिनियुक्त हैं। वह प्रति दिन समय से अपने ड्यूटी पर आते है की नहीं और अपने निर्धारित समय तक रहते हैं या नहीं इसकी वरीय अधिकारी द्वारा नियमित जांच प्रति दिन होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यातायात सिपाही के नही होने से जाम की समस्या और दुर्घटना घट जाती है, इस लिए ट्रैफिक सिपाही अपने स्थान पर रहे, इसे हरहाल में सुनिश्चित करें। ई-रिक्शा,टेम्पु को लेकर शहर में बहुत जाम लगते हैं, इसको लेकर योजना बनाये। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक समस्याओं को दूर करने के लिए पूरे टारगेट के साथ सक्रिय होकर कार्य करने होंगे। तथा समाधान निकालने होंगे। उन्होंने शीघ्र टेम्पु स्टैंड के निर्माण के संबंध में प्रस्ताव देने को लेकर भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यातायात नियमों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम पर बल देते जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी को निर्देश दिया कि स्कूली बच्चों एवं किशोंरांे को सड़क सुरक्षा नियम के बारे में शिक्षित एवं जागरूक करने हेतु सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा संबंधी गतिविधियाँ निरंतर चलाई जाए। तथा बच्चों के बीच ट्रेफिक गेम क्वीज एवं पेंटिग आदि कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने मधुबनी शहर में कार्यरत बस स्टैंड में होने वाली कठिनाई के मद्देनजर जल्द से जल्द चिन्हित स्थान के आस-पास भूमि की उपलब्धता को लेकर तेजी से प्रयास करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा ब्लैक स्पॉट के सूची की समीक्षा की गई उन्होंने निर्देश दिया गया कि विभिन्न सड़कों संभागों पर आवश्यक साईनेज की व्यवस्था न रहने के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!