मधुबनी- 05 मार्च। बिस्फी थना क्षेत्र के नूरचक गांव निवासी मो. तबरेज को शराब के नशे में अपनी पत्नी और परिवार के साथ मारपीट किए जाने के आरोप में बिस्फी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पत्नी के द्वारा दिए गए गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जिसका मेडिकल जांच किया गया। जांच में काफी मात्रा में अल्कोहल पाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की पत्नी के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर स्थानीय थाना में मद्य निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गयी। दिए गए आवेदन में कहा गया कि मेरे पति रोज शराब पीकर घर आते हैं। तथा मेरे और पूरे परिवार के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते हैं। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई किया।
