मधुबनी- 02 मार्च। नगर थाना पुलिस ने गुरूवार को गुप्त सूचना के आधर पर निधि चौक से शराब कारोबारी को 35 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। नगर थानाध्यक्ष राजा ने बताया कि पुलिस के साथ निधि चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। शक के आधार पर बाइक रोका गया। तथा बाईक की तलाशी ली गई। बाईक से चार कार्टून में 35 लीटर शराब बरामद हुआ। शराब तस्कर की पहचान झंझारपुर निवासी अरविंद पासवान के पुत्र प्रशांत कुमार के तौर पर हुइ। थानाध्यक्ष ने बताया कि मधनिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया गया है।