मधुबनी- 30 सितंबर। अंधरामठ थाना अंतर्गत कोसी के गर्भ में बसा रौआही गांव में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मृतक के पिता रामचंद्र राम ने बताया कि रात में खाना खाकर दोनों भाई सोया ।दोनों भाई को पेट में दर्द उठा जिसमें बड़ा भाई की मौत घर पर ही हो गई ।वहीं छोटे भाई को इलाज लिए लौकही प्रखंड चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसकी भी मौत हो गई। रामचंद्र राम ने बताया कि लौकही से लाश आने के बाद अंधरामठ थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। उसने बताया कि मुझे तीन संतान है। जिसमें दो लड़का लड़की है। दोनों लड़का कृपानंद 24 वर्ष राहूल कुमार 17वर्ष की मौत हो गई। सब परिवार एक साथ खाना खाए थे। बड़ा बेटा एवं उसकी बहन एक साथ खाई थी छोटे बेटे के साथ मैं खाना खाया था। जिसमें दोनों भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम में भेज दिया है पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस घटना का खुलासा होगा और सच्चाई सामने आएगी पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
