MADHUBANI:- डीडीसी व जिप अध्यक्ष के कार्यों से असंतुष्ट पार्षदों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

मधुबनी- 07 अगस्त। जिला परिषद के प्रांगण में कई जिला परिषद सदस्यों ने कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन किया जा रहा हैं। अनिश्चितकालीन धरना दे रहे जिप सदस्यों ने बताया कि पिछले दिनों उप विकास आयुक्त एवं जिप अध्यक्ष के कार्यों से असंतुष्ट होकर कई जिला परिषद सदस्यों के द्वारा बोर्ड की बैठक का बहिष्कार किया गया था। अब हम लोग अपनी मांगों एवं संपूर्ण मधुबनी जिला को सूखाग्रस्त क्षेत्र करने की मांग को लेकर अनिश्चतकालीन धरना पर बैठे हैं। जिला पार्षद संजय कुमार राम,सईदा बानो,मो.रेजाउद्दीन,रणधीर खन्ना,मनीष कुमार झा,मो.फैयाज एवं अनिता देवी आदि पार्षदों ने बताया कि ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्यां एवं योजनाओं के क्रियान्वन को लेकर कई बार उपविकास आयुक्त एवं जिला परिषद अध्यक्ष को अवगत कराया जा चुका हैं। परंतु अभी तक समस्यां का समाधान इनके द्वारा नहीं किया गया है। इन पार्षदों ने अपनी प्रमुख मांगों के बारे में जानकारी देते हूए आगे बताया कि 15वीं वित्त आयोग अन्तर्गत पिछले वित्तीय वर्ष का कुल कितनी राशि शेष था और किस-किस मद मे उसका पूरा विवरण उपलब्घ कराया जाय। वित्तीय वर्ष 2020-21 से लेकर 2022-23 तक कुल कितना राशि किस मद में आया। तथा कब कितना खर्च किया गया, उसका विवरण उपलब्घ कराया जाय। स्वीकृत योजनाओं में किन किन जिला परिषद सदस्यों, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के क्षेत्र में कौन-कौन सी योजना स्वीकृत की गयी है, उसकी सूची क्षेत्रवार एवं योजनावार नाम के साथ राशि सहित उपलब्घ कराया जाय। टाइड मद में कुल कितनी राशि शेष हैं, उसकी सूची भी हम सभी पार्षदों को उपलब्घ करायी जाय। वहीं इन पार्षदों ने कहा कि मनरेगा योजना 15 दिनों के अंदर शुरू किया जाय। अब तक सरकार द्वारा कितनी राशि भेजी गयी है। तथा किस-किस मद में भेजी गयी, उसकी सूची उपलब्घ करायी जाय। अबतक किन-किन जिला परिषद सदस्यों के क्षेत्र में योजना स्वीकृत की गयी है, उसकी राशि सहित सूची उपलब्घ कराई जाय। जिला परिषद के सामान्य बैठक की कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराया जाय। तथा बैठक की कॉपी सात दिनों के अंदर सभी जिला पार्षदों को उपलब्घ कराया जाय। लंबित वाहन एवं ईंधन मद की राशि का भुगतान सात दिनों के अंदर सुनिश्चित कियी जाय। संपूर्ण मधुबनी जिले को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर सभी किसानों को प्रति एकड़ दस हजार रुपैये राशि का भुगतान किया जाय। इसके अलावा खासकर महिला जिला पार्षदों के सुविधाओं के अभाव को देखते हूए संसाधन उपलब्घ कराया जाय। इन पार्षदों ने कहा कि अगर हम सभों के मांगों पर ध्यान आकृष्ट नही किया गया, तो अनिश्चतकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। मौके पर जिप सदस्य अल्का झा,मिथिलेष भारती,षोभा भारती,रानी देवी,वीणा देवी,अभिमन्यू यादव,अकीलउद्दीन,झमेली राम सहित 27 जिप सदस्यों ने अनिश्चितकालीन धरना में भाग लिया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!