MADHUBANI:- छिनतई मामले में 2 अपराधी मोतिहारी जिला से गिरफ्तारी

मधुबनी-06 मार्च। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए जानकारी दिया कि 23 फरवरी को राम प्रकाश यादव जिला मधुबनी द्वारा भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बासोपट्टी से 42 हजार रुपया निकासी कर बाईक से अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में बाईक पर सवार दो व्यक्ति द्वारा वादी से थैला खींच कर भाग गये। इस घटना के संदर्भ में बासोपट्टी थाना कांड संख्या-49/23 दर्ज किया गया था। वहीं दूसरी घटना मोहम्मद एहसान द्वारा केनरा बैंक बासोपट्टी से 54 हजार निकासी का हनुमान मंदिर के नजदीक उक्त रुपया गमछे में लपेट रहा था कि उसी समय का अपराध कर्मी झपट्टा मारकर अपने सहयोगी अपराधी के बाईक पर बैठकर भाग गया। इस संबंध में बासोपट्टी थाना कांड संख्या-53/23 दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों कांड के विशेष टीम की गठित कर घटना के संगीत अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी एवं रुपया के बरामदगी के लिए विशेष टीम के सदस्यों को निर्देशित किया गया। पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर दोनों घटना में संलिप्त आपराधिक आर्मी मोहम्मद कासिम एवं अल्मेंद्र कुमार को मोतिहारी जिला के पिपरा कोठी थाना स्थित ग्राम बेलवतिया से गिरफ्तार कर लिया। तथा छीने हुए 21 हजार रुपया एवं पासबुक बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी से अनुरोध किया है कि इस कांड को उद्भेदन करने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रस्थान किया जाए।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!