MADHUBANI:- अश्लील गाना बजाने पर पुलिस ने मना किया तो लोगों ने पुलिस जीप पर कर दिया पथराव, थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी चोटिल, बचाव में पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग

मधुबनी- 04 मार्च। हरलाखी थाना क्षेत्र के बिशौल गांव में शादी के मटकोर कार्यक्रम के दौरान डीजे रथ पर अश्लील गाना बजा रहा था। अश्लील गाना बजा रहे युवक को मना किया तो उपद्रवियों ने हरलाखी थाना के एसएचओ सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी पर पथराव कर दिया। पथराव में आधा दर्जन पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गया है।

वहीं जख्मी पुलिसकर्मियों का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमगांव में कराया गया। जख्मी हालत में हरलाखी थाना के थाना के थानाध्यक्ष अनोज कुमार,खिरहर थाना के थानाध्यक्ष अंजेश कुमार,चौकीदार सुरेश राम सहित अन्य पुलिस कर्मी बताया गया है। वही पुलिस के द्वारा हवाई फायरिंग करने का भि चर्चा है। इधर पुलिस ने घटना में संलिप्त कई लोंगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार हरलाखी के थानाध्यक्ष अनोज कुमार किसी केस के अनुशंधान में जयनगर गये थे। उधर से लौटने के क्रम में विशौल गांव के पास मटकोर कार्यक्रम में रथ पर अश्लील गाना बजाया जा रहा था। अश्लील गाना बजाने से मना करने पर पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव के बाद पुलिस ने रथ को जब्त कर लिया। आपको बता दे कि सुबे कि सरकार ने अश्लील गाना बजाने और सुनने को लेकर नया फरमान जारी किया है। फिर भी लोग अश्लील गाना बजाने से बाज नही आ रहे है। सभी पुलिस प्रशासन के द्वारा अपने क्षेत्रों में अश्लील गाना ना बजाने को लेकर चौकस है। अश्लील गाना नहीं बजाने को लेकर हरलाखी थाना पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार पैनी नजर बनाए हुए हैं। वहीं पुलिस प्रशासन के ऊपर हुए पथराव को लेकर क्षेत्र में चर्चा कि विषय बना हुआ है। पूरे गांव में तनाव का महौल बना हुआ है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!