दुबई- 24 जनवरी। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मंगलवार को आईसीसी एकदिवसीय टीम 2022 में जगह बनाई है। इन दोनों के अलावा अन्य किसी भारतीय खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिली है। श्रेयस अय्यर 2022 से 50 ओवर के प्रारूप में भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक के रूप में उभरे। ज्यादातर नंबर 4 बल्लेबाजी करते अय्यर ने कैलेंडर वर्ष के दौरान 17 मैच खेले और 55.69 की औसत से 724 रन बनाए। उन्होंने 91.52 की तेज गति से रन बनाए, जिसमें एक शतक और छह अर्द्धशतक शामिल हैं।
वहीं, मोहम्मद सिराज के लिए 2022 काफी शानदार रहा। चोट के कारण जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के कारण सिराज भारत की तेज गेंदबाजी इकाई के सबसे शक्तिशाली हथियार के रूप में उभरे। नई और पुरानी दोनों गेंदों के साथ, सिराज ने 15 मैच खेले और 24 विकेट लिए। उनके विकेट 4.62 की इकॉनोमी और 23.50 के औसत से आए, जिसमें 3/29 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े थे।
आईसीसी एकदिवसीय टीम 2022 इस प्रकार है—
बाबर आजम (कप्तान) , ट्रैविस हेड, शाई होप, श्रेयस अय्यर, टॉम लॉथम (विकेटकीपर),सिकंदर रजा, मेंहदी हसन मिराज, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, ट्रेंट बोल्ट और एडम जांपा।