पूर्वी चंपारण- 12 अक्टूबर। जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के लॉट्स स्कूल के पास पुलिस ने नाकेबंदी कर दो अपराधियो को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि इस दौरान दो बाइक पर चार अपराधी थे जिसमें दो फरार हो गए जबकि दो को गिरफ्तार किया गया। उक्त बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे इस बीच एसपी कांतेश कुमार मिश्र को गुप्त सूचना मिली और डीएसपी पकड़ीदयाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गिरफ्तार अपराधियो में पकड़ीदयाल सिरहा का सन्दीप कुमार व डूमरबाना का साबिर खान शामिल है। जिसके पास से 1 देशी पिस्टल,2 जिंदा कारतूस,1 मोबाइल फोन व बाइक जब्त की गई है। गिरफ्तार आपराधियो के खिलाफ शिवहर के श्यामपुर भठहा में वर्ष 2021 में उत्पाद अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज है।
पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। छापेमारी में डीएसपी पकड़ीदयाल सुबोध कुमार,थानाध्यश सरफराज अहमद,पीएसआई अनूप कुमार,बलभगवान सिंह,अनीश कुमार व प्रभु राय शमिल थे।
