मोतिहारी- 23 जनवरी। नगर निगम के वार्ड 35 के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद अविनाश कुमार झा उर्फ बिट्टू की यूपी के फाजिलगंज के समीप एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई,जबकि साथ में मौजूद उनके दोस्त मोनू पांडेय की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना के बाद अविनाश के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।उनके घर शुभचिंतको का तांता लगा हुआ है।
बताया जा रहा है,कि अविनाश अपनी कार से किसी काम से गोरखपुर जा रहे थे।इसी बीच फाजिलगंज के समीप उनकी कार ट्रक की चपेट में आ गया।जिसमे में घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।वही कार चला रहे उनके दोस्त मोनू पांडेय की हालत नाजुक बनी हुई है।उनके शव को लाने के लिए परिजन यूपी के लिए रवाना हो चुके है।
अविनाश हाल में ही संपन्न हुए नगर निगम चुनाव में अपनी व्यवहार कुशलता से वार्ड पार्षद पद पर जीत हासिल किये थे।32 वर्षीय अविनाश की पिछले वर्ष ही 30 वर्षीय प्रीति से शादी हुई थी।उनके निधन पर मेयर,डिप्टी मेयर,वार्ड पार्षद समेत शहर के गणमान्य नागरिक व शुभचिंतको ने शोक व्यक्त किया है।
