मोतिहारी- 11 मार्च। जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर पंचायत के वार्ड 11 दुबहां गांव में अज्ञात अपराधियों ने 65 वर्षीय वृद्ध किसान कृष्ण नंदन सिंह की हत्या कर शव को घर से 100 मीटर की दूरी पर नल जल की टंकी के समीप फेंक दिया। घटना की जानकारी शनिवार की सुबह ग्रामीणों के द्वारा परिजनों को मिली।
सूचना मिलते ही मधुबन पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया ।घटना के संदर्भ में मृतक की पत्नी राजकुमारी देवी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से उनके पति घर से 200 मीटर की दूरी पर दुबहां स्कूल के समीप गोवास पर ही रहते थे ।प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार की संध्या 7:00 घर से खाना खाकर वापस चले गए। सुबह ग्रामीणों द्वारा पता चला है कि उनकी हत्या कर दी गई है।
पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त किए गए लकड़ी के तख्ती को बरामद किया है। सूचना पर पहुंचे डीएसपी सुनील कुमार सिंह, मधुबन सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान, एसआई श्रेया सिंह ने घटना के विभिन्न पहलुओं पर पड़ताल में जुट गए हैं। डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।बहुत जल्द हत्यारे का पता लगा लिया जाएगा।