BIHAR:- बहन की सौतन बनने के चक्कर में हुई तनिष्क सेल्स गर्ल नेहा की हत्या

बेगूसराय- 04 जुलाई। बेगूसराय पुलिस ने चर्चित हत्याकांड तनिष्क शोरूम के सेल्सगर्ल नेहा की हत्या का खुलासा कर दिया है। रिश्तेदारों के बीच उलझे प्रेम संबंध और ब्लैक मेलिंग के चक्कर में नेहा की जान चली गई। इस मामले में पुलिस ने नेहा की चचेरी बहन निशा तथा निशा के देवर कुंदन को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में शामिल एक आरोपी की तलाश जारी है। यह जानकारी एसपी योगेन्द्र कुमार ने सोमवार को दी।

एसपी ने बताया कि नेहा का संबंध अपने चचेरे बहनोई नयागांव थाना क्षेत्र के महमदपुर गौतम निवासी सोनू से था, बहनोई भी दोनों को साथ रखने के लिए तैयार था। पति से अलग रह रही सेल्स गर्ल नेहा अपनी बहन निशा के साथ सौतन के रूप में रहना चाहती थी, जो निशा को बर्दाश्त नहीं था। नेहा की छोटी बहन का प्रेम संबंध निशा के देवर कुंदन के साथ चल रहा था। लेकिन अपनी छोटी बहन के प्रेम संबंध का विरोध कर रही थी। नेहा को उसकी बहन एवं प्रेमी कुंदन के प्रेम संबंध के आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो हाथ लग गए थे, इसके सहारे वह कुंदन पर अपनी छोटी बहन से शादी करने का दबाव बना रही थी।

शादी नहीं करने पर वह सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही थी। इसको लेकर नेहा ने कुछ लोगों से कुंदन की पिटाई भी कराई थी। इधर निशा अपने बहन सेल्सगर्ल नेहा को किसी भी तरह अपने सौतन के रूप में नहीं देखना चाह रही थी, जिसके कारण निशा ने कुंदन के साथ सब कुछ तय करके नेहा की हत्या का प्लान तैयार कर दिया। 11 जून की रात करीब दस बजे नेहा जब तनिष्क शोरूम से ड्यूटी कर स्कूटी द्वारा अपने घर आनंदपुर लौट रही थी, इसी दौरान घर से कुछ दूर पहले बाइक पर सवार कुंदन एवं कर्ज में डूबे उसके एक साथी अपराधी ने नेहा की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रेस वार्ता में सदर डीएसपी अमित कुमार एवं लोहिया नगर थाना प्रभारी अजीत प्रताप सिंह भी मौजूद थे।

एसपी ने बताया कि हत्या के बाद नेहा की मां रिंकू देवी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम लगातार जांच कर रही थी। नेहा के मोबाइल से मिले चैटिंग के आधार पर शहर के कई हाईप्रोफाइल लोगों से पुलिस की टीम ने पूछताछ किया था। जांच के दौरान 23 मई को नेहा का प्रेमी बहनोई सोनू कुमार शराब के नशे में नयागांव थाना पहुंच गया। जहां की पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे तथा पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा हत्या का कारण पति को छोड़कर बहन की सौतन बनने का नशा, प्रेम संबंध और ब्लैकमेलिंग का उलझा जाल निकला।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!