रियाद- 03 जनवरी। पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब अल-नस्र एफसी के साथ 200 मिलियन यूरो से अधिक के अनुमानित करार के बाद मंगलवार को रियाद पहुंचे। डिफेंडिंग सऊदी प्रो लीग क्लब ने आज शाम पुर्तगाली फॉरवर्ड के लिए एक प्रस्तुति समारोह निर्धारित किया है।
पांच बार के बैलन डी’ओर विजेता 37 वर्षीय रोनाल्डो सोमवार की देर रात राजधानी पहुंचे, और अपने दल के साथ एक लक्जरी होटल में ठहरे हुए हैं।
क्लब के अधिकारियों के अनुसार, रोनाल्डो मंगलवार की शाम रियाद में अल नस्र के 25,000 क्षमता वाले मर्सूल पार्क स्टेडियम में दिखाई देंगे। यहां वह प्रशंसकों को संबोधित करेंगे। रोनाल्डो ने जून 2025 तक सऊदी अरब के क्लब अल-नस्र एफसी के साथ करार किया है।
अल-नस्र एफसी को 1955 में रियाद में स्थापित किया गया था। यह सऊदी अरब का सबसे पुराना फुटबॉल क्लब है और उसने नौ सऊदी प्रीमियर लीग खिताब जीते हैं।
बता दें कि रोनाल्डो अपने पुराने क्लब रियल मैड्रिड के लिए सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी है। रोनाल्डो ने 2009 में स्पेनिश क्लब का दामन थामा था और उस समय वह मैनचेस्टर यूनाइटेड से ही स्पेनिश क्लब में गए थे। रियल मेड्रिड के साथ रोनाल्डो ने नौ साल बिताए। रोनाल्डो दो ला लीगा चैंपियनशिप और चार चैंपियन लीग भी जीत चुके है। 2018 में उन्होंने इस क्लब का साथ छोड़ दिया था और इटली के क्लब जुवेंतस में चले गए थे. फिर वहां से मैनचेस्टर यूनाइटेड गए थे।