मुंबई- 06 जुलाई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार आधी रात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार के मुंबई स्थित आवास सिल्वर ओक में जाकर उनसे मुलाकात की। मौके पर एकनाथ शिंदे के साथ बागी समूह का कोई नेता नहीं था। इस मुलाकात को लेकर अटकलों का माहौल गरमा गया है। हालांकि शिंदे समूह की ओर से इस बैठक को सद्भावना बैठक बताया गया है।
जानकारी के अनुसार सीएम बनने से पहले एकनाथ शिंदे ने राकांपा पर ही शिवसेना को खत्म करने का आरोप लगाया था। शिंदे समूह के विधायकों ने कहा था कि वित्त विभाग की ओर से शिवसेना को फंड आवंटित करने में भेदभाव किया जा रहा था, इसी वजह से सभी बागी विधायक महाविकास आघाड़ी सरकार के विरुद्ध बगावत करने के लिए मजबूर हुए थे।
एकनाथ की सीएम पद पर शपथ ग्रहण के बाद शरद पवार ने इस सरकार की स्थिरता को लेकर आशंका जताई थी। इसके बाद मुंबई में राकांपा विधायक दल की बैठक में शरद पवार ने मध्यावधि चुनाव की आशंका जताते हुए सभी विधायकों को चुनाव की तैयारी करने का आदेश दिया था। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए शरद पवार तथा एकनाथ शिंदे की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।