मधुबनी- 05 मार्च। बिस्फी प्रखंड राजद के द्वारा चमोलिया टोल में जगवन पंचायत अतिपिछड़ा एवं दलित समुदाय का सम्मेलन प्रखंड अध्यक्ष जयजयराम यादव के अध्यक्ष्ता में आयोजित हुआ। जबकि मंच संचालन हरि साह ने किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राज्यसभा सांसद डा. फैयाज अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल हमेशा से दलित,पिछड़े अति पिछड़े के हक की लड़ाई लड़ता रहा है। लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोषित,वंचित और गरीबों को उसके अधिकार दिलाने का काम किया है। डा. अहमद ने कहा कि देश में मंहगाई बेरोजगारी विकराल रूप लेती जा रही है। उन्होने कहा कि मैं हमेशा सभी समुदाय को एक जैसा सम्मान करता रहा हूं। मैं जात पात की राजनीति नहीं किया हूं और भविष्य में आगे भी नही करूंगा। यह मेरा आप लोगों से वादा है। डा. फैयाज ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार धर्म के नाम पर देश वासियों को गुमराह कर रही है। दलित अति पिछड़े समुदाय के लोगों से राजद के पक्ष में गोलबंद होकर मजबूत करने की अपील की। सम्मेलन में दर्जनों लोगों ने राज्यसभा संसद फैयाज अहमद के हाथों से राजद की सदस्यता ली।
सम्मेलन को नंद किशोर सदाय,राकेश मंडल,मनोज साफी,मो.असलम,सुनील सहनी,फकीरा साह,सोनी कुमारी,डोमू सदाय,अजीत नाथ यादव,सरपंच मो.शहाबुद्दीन,मो.नसरुल्ला,मो.कामिल, संतोष यादव,नंदी सदाय,कमलेश यादव आदि ने भी संबोधित किया।