बिहार में 5G सेवाओं से मिलेगा आमजन को लाभ: मंत्री इसराईल मंसूरी

पटना- 18 जनवरी। बिहार सरकार के सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराईल मंसूरी ने देश में दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियां भारती एयरटेल और रिलायंस जियो को बिहार राज्य के पटना समेत अन्य चुनिंदा शहरों में 5जी सेवा प्रारंभ करने के उपलक्ष्य में बधाई और शुभकामनाएं दी है।

मंत्री ने कहा कि 5जी एक नई दूरसंचार तकनीक है, जिसके माध्यम से काफी तीव्र गति से इन्टरनेट डाटा का ट्रांस्फर होगा। वर्त्तमान 4जी तकनीक में उच्चतम डाटा ट्रांसफर दर 100 एमबीपीएस है, जबकि 5जी तकनीक लागू होने से यह दर जीबीपीएस में होगी। अति तीव्र गति से इंटरनेट डेटा ट्रांसफर दर आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स/मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, बिग डेटा आदि जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देगा।

उन्होंने कहा कि 5जी सेवाओं के शुरू होने से राज्य में प्रशासनिक, वाणिज्यिक और तकनीकी क्षेत्र को हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ मिलेगा। 5 जी के साथ नवीन तकनीक के गठजोड़ से सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी तथा ई-गवर्नेंस सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा। इससे नये रोजगार के अवसर पैदा होंगे तथा प्रशासनिक क्षमता का भी सुदृढ़ीकरण होगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!