पटना- 07 जुलाई। बिहार के छह आईएएस अधिकारी ट्रेनिंग के लिए मसूरी एकेडमी जायेंगे। मसूरी में ये आईएएस अधिकारी 18 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक ट्रेनिंग लेंगे। इनमें पटना के कमिश्नर कुमार रवि भी शामिल हैं।
कमिश्नर की अनुपस्थिति में उनका कामकाज पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह देखेंगे। इसके अलावा दूसरे अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ट्रेनिंग के लिए मसूरी जाने वाले छह आईएएस अधिकारियों में पटना के कमिश्नर कुमार रवि के अलावा आईएएस बालामुरूगन डी, दयानिधान पांडेय, विनोद सिंह गुंजियाल, दिनेश कुमार और दीपक आनंद शामिल हैं।
