बिहार के अररिया में लूटी हुई कार से 80 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ 2 गिरफ्तार

अररिया- 26 फरवरी। अररिया आरएस ओपी थाना पुलिस की ओर से हड़ियाबाड़ा टॉल प्लाजा के पास से एक लूटी हुई कार से 80 लीटर प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप को रविवार बरामद किया गया।मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में एक गैयारी वार्ड संख्या-11 का रहने वाला शोएब पिता -जलील शाह है,जबकि दूसरा मजगावा वार्ड संख्या 1 का रहने वाला आकिब पिता -रईसउद्दीन है।दोनों शातिर अपराधी है और पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है।अवैध रूप से कफ सिरप और शराब के व्यापार के साथ भाड़ा पर कार लेकर ड्राइवर के साथ सुनसान स्थान पर मारपीट कर कार लूट लेने का भी आरोपी है।लूटी हुई कार से दोनों अवैध रूप से संचालित गलत कार्यों को अंजाम देने का काम करता था।

गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि पटना से कफ सिरप का खेप लेकर आ रहा था।शराब और कफ सिरप के अवैध धंधे में संलिप्तता की बात दोनों ने स्वीकार किया।पुलिस ने लूटी हुई सफेद रंग की स्विफ्ट कार को भी जब्त किया।सफेद रंग के स्विफ्ट डिजायर कार पर हरियाणा नंबर की प्लेट संख्या -एचआर 20जे/8088 लगा रखा था,जो गलत था।यह कार जोकीहाट थाना क्षेत्र से इसी साल 2 फरवरी को चालक को चाकू मारकर घायल करते हुए लूटा गया था।इसके अलावा 18 अक्टूबर 2022 को भी दोनों आरोपियों ने रात में भाड़ा के एक टियागो कार को जोकीहाट थाना क्षेत्र में ही चालक को मारपीट कर लूट लिया था।दोनों कार लूट मामले को लेकर जोकीहाट थाना में एफआईआर दर्ज है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!