गोड्डा- 27 अगस्त। पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहानी गांव के खेत में पुलिस ने एक युवक का शव रविवार को बरामद किया। युवक की पहचान बिहार के सिकंदरपुर पंचायत के डोकाबांध गांव निवासी मुकेश मुर्मू (21) के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि शनिवार को मोहनी गांव में फुटबॉल का मैच आयोजित किया गया था, जिसमें मुकेश मुर्मू भी आया था। बताया जाता है कि वापस जाने के दौरान वह कीचड़ से भरे खेत में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। काफी देर तक युवक की पहचान नहीं की जा सकी थी। परिजनों ने बताया कि उसे मिर्गी की बीमारी थी और संभवत मिर्गी उठने से एवं कीचड़ के खेत में गिरने से उसकी मौत हुई होगी। थाना प्रभारी ताराचंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
