शाहजहांपुर- 08 फरवरी। कांट थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर रसकूपा में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर के बाहर बैठे पिता-पुत्र पर दीवार गिर गई,जिसके नीचे दब जाने से उन दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हसनपुर रसकूपा निवासी 50 वर्षीय प्रेमपाल अपने पुत्र 28 वर्षीय परमानन्द उर्फ पिंटू के साथ गुरुवार अपराह्न करीब चार बजे धूप में बैठे थे। इस दौरान अचानक मकान की पक्की दीवार भरभरा कर पिता-पुत्र के ऊपर गिर गई। ग्रामीण ने आनन-फानन में मलबे में दबे पिता-पुत्र को बाहर निकाला, लेकिन तब तक परमानंद की मृत्यु हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल प्रेमपाल उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना पर कांट पुलिस और राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची और घटना की जानकारी ली।
कांट प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर सिंह ने बताया कि हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
