काठमांडू- 02 मार्च। नेपाल में तीन प्रमुख पार्टियों ने प्रांत 1 के नाम पर निर्णय लेकर छह साल से नाम को लेकर चल रहे विवाद को सुलझा लिया है। बुधवार रात यहां कोसी नदी के पूर्व के इलाके का नाम कोसी प्रदेश तय किया गया है।
कोसी नाम रखने का प्रस्ताव प्रांतीय विधानसभा के दो-तिहाई से अधिक मतों द्वारा पारित किया गया था। प्रस्ताव को यूएमएल सांसद राम बहादुर राणा, कांग्रेस सांसद भूमि प्रसाद राजवंशी और यूएमएल के नीरन राय ने समर्थन दिया था। पक्ष में 82 मत पड़े जबकि विरोध में महज चार वोट पड़े। राज्य विधानसभा में कुल 93 सांसद हैं।
कुछ दल मांग करते रहे थे कि प्रांत 1 का नाम जातीयता व क्षेत्रवाद के आधार पर रखा जाना चाहिए। हालांकि, इसे खारिज कर दिया गया। कोसी एक नदी है जो तिब्बत से निकलती है और नेपाल के पूर्वी क्षेत्र से होते हुए भारत में बिहार की ओर बहती है। कोसी नदी कोशी प्रांत ही नहीं बल्कि नेपाल और उत्तर भारत के लिए भी महत्वपूर्ण मानी जाती है।
नेपाल में कुल 7 प्रांत हैं। प्रांतीय विधानसभा द्वारा पहली बार में ही 6 प्रांतों के नाम चुने जा चुके थे। प्रांत 1 का नाम द्वितीय प्रांत विधानसभा द्वारा दिया गया है। नेपाल के 7 प्रांतों में मधेश को छोड़ कर सभी प्रांतों के नाम भूगोल के आधार पर रखे गए हैं।