गुवाहाटी- 04 जनवरी। एसटीएफ की टीम ने जोराबाट पुलिस आउट पोस्ट इलाके के आठ माइल से नकली मुद्रा और नकली सोना समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने गुरुवार को बताया कि बीती रात एसटीएफ की एक टीम ने इंस्पेक्टर कपील पाठक के नेतृत्व में आठ माइल इलाके से नकली सोने की नाव जब्त की और नकली नोटों के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया हैं।

एसटीएफ की एक टीम ने कार (एएस-01डीजेड-0208) की तलाशी के दौरान एक किलो 627 ग्राम नकली सोने की नाव जब्त कर 76 हजार 500 सौ नकली नोट बरामद किए। तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मंसूर अली (लक्ष्मीपुर),राजीब अली (बरपेटा) और अंसार अली (बरपेटा) के रूप में की गई। एसटीएफ इस संबंध में एक प्राथमिक की दर्ज कर गिरफ्तार सभी तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।
