काठमांडू-01 सितम्बर। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए देश के नक्शे का सम्मान करने को कहा है। चीन के द्वारा जारी किए गए नक्शे पर आधिकारिक प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि नेपाल की संसद से जिस नक्शे को पारित किया गया उसका सम्मान सभी पड़ोसी देशों को करना चाहिए।
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि नेपाल को विश्वास है कि नेपाल के नक्शे का सम्मान पड़ोसी देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के द्वारा किया जाएगा। देश में चल रहे चीन विरोधी प्रदर्शन के मद्देनजर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चीन के साथ नक्शे के विवाद को कूटनीतिक माध्यम से हल किया जाएगा।
इसी बीच सत्तारूढ़ माओवादी पार्टी की तरफ से भी चीन के नक्शे को लेकर आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। माओवादी नेता अग्नि सापकोटा ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री के चीन भ्रमण के समय बीजिंग में इस मुद्दे को उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नक्शा जैसे संवेदनशील विषय पर पड़ोसी देश को भी संवेदनशील तरीके से सोचना चाहिए।
