गाजा- 17 अक्टूबर। गाजा में इजरायली सेना के हवाई हमले में हमास के वरिष्ठ सशस्त्र कमांडर अयमान नोफाल की मौत हो गई है। हमास की सशस्त्र शाखा इज़ अल-दीन अल-कसम ब्रिगेड ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है।
हमास की ओर से इजरायल पर किए गए हमलों के बाद दोनों ओर से संघर्ष जारी है। ऐसे में जहां गाजा पट्टी के अलग-अलग ठिकानों पर इजरायली सेना की ओर से हवाई हमले लगातार हो रहे हैं। पूछे क्षेत्र में इजरायली वायुसेना के रॉकेट हमले और बमबारी में हमास के वरिष्ठ सशस्त्र कमांडर अयमान नोफाल की मौत हो गई है।
एक विदेशी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार हमास की सशस्त्र शाखा इज अल-दीन अल-कसम ब्रिगेड ने मंगलवार को कहा है कि इजरायली हवाई हमले में गाजा में हमास के वरिष्ठ सशस्त्र कमांडर अयमान नोफाल की मौत हो गई। नोफाल इज अल-दीन अल-कसम ब्रिगेड की उच्च सैन्य परिषद के सदस्य थे और सशस्त्र विंग में मध्य गाजा क्षेत्र के प्रभारी थे।