मेलबर्न- 18 जनवरी। अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी मैकेंजी मैकडॉनल्ड ने स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल का ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल डिफेंस का सपना तोड़ दिया है। मैकडॉनल्ड ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में बड़ा उलटफेर करते हुए नडाल को 6-4 6-3 7-5 से हराया।
मैच में 36 वर्षीय नडाल चोटिल भी हुए। नडाल को बाएं कूल्हे में दर्द था, जिसके कारण उन्होंने दूसरे सेट के अंत में मेडिकल टाइमआउट लिया और मैच जारी रखा, लेकिन अंततः उन्हें 6-4 6-3 7-5 से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान उनकी पत्नी मेरी को स्टैंड्स में रोते हुए देखा गया।
यह 2016 के बाद से पहली बार है, जब नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन से इतनी जल्दी बाहर हुए हैं। नडाल ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता थे, जहां खिताबी मुकाबले में उन्होंने डेनियल मेदवेदेव को हराया था। इसके बाद उन्होंने जून में अपना 14वां फ्रेंच ओपन खिताब जीता था।
