बरेली-01 जनवरी । नए साल के पहले ही दिन लोग पैदल सफ़र करते नज़र आए। हिट एंड रन कानून की देशव्यापी हड़ताल से रोडवेज, ट्रक, टैक्सी, ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के पहिए थम गए जिससे बरेली शहर में लोग परेशान रहें।सेटेलाइट बस अड्डा और पुराना रोडवेज समेत प्राइवेट बस अड्डों पर भी केंद्र सरकार के नए प्रावधानों को लेकर वाहन चालकों ने हड़ताल कर अपना विरोध जताया। नए कानून के तहत हादसे की स्थिति में ट्रक चालक पर 7 लाख रुपए का जुर्माना और 10 साल कैद की सजा का प्रावधान किया गया है। जिसके चलते चालकों ने हड़ताल कर चक्का जाम कर दिया है। इससे अपने गंतव्य पर जाने वाले यात्रियों का सफर मुश्किल भरा हो गया। नए कानून के विरोध में ऑटो चालकों ने भी चक्का जाम कर दिया। सेटेलाइट पर ऑटो रिक्शा टेंपो चालक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले ऑटो चालकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। चालकों का कहना हैं कि कानून वापस लिया जाए। रोजमर्रा काम पर जाने वाले यात्री बसों और टेपों के इंतजार में अपने काम पर देर से पहुंचे।
