PM स्वनिधि योजना के तहत गुजरात में 5.5 लाख लाभार्थियों को 700 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण मिला: अमित शाह

अहमदाबाद- 24 दिसंबर। अहमदाबाद महानगर पालिका की ओर से रविवार को अहमदाबाद में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के अंतर्गत आत्मनिर्भर सड़क विक्रेताओं यानी फेरीवालों के लिए स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना महामारी के समय देश के छोटे व्यापारियों और फेरीवालों के बुरी तरह से प्रभावित व्यवसायों को फिर से पटरी पर लाने और छोटे सड़क विक्रेताओं एवं व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के साथ पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत फेरीवालों एवं छोटे व्यापारियों को क्रमशः 10, 20 और 50 हजार रुपए की कार्यशील पूंजी बिना किसी गारंटी के दी जाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके गारंटर बने हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अहमदाबाद शहर पीएम स्वनिधि योजना के लाभों के वितरण के मामले में देश भर में सबसे आगे है। शहर में 1,55,106 फेरीवालों एवं छोटे व्यापारियों का आवेदन स्वीकृत किया गया है जिनमें से 1,48,503 लाभार्थियों को 186.68 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है। ऋण का समय पर भुगतान करने पर लाभार्थी को 7 फीसदी ब्याज की सब्सिडी दी जाती है। इतना ही नहीं, लाभार्थियों को डिजिटल लेनदेन से वार्षिक 1200 रुपए कैशबैक भी मिलता है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों में 45 फीसदी महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में 40 लाख से अधिक फेरीवाले डिजिटल पेमेंट के साथ जुड़ चुके हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि गुजरात में पीएम स्वनिधि योजना के तहत लगभग 6 लाख लोगों को 700 करोड़ रुपये से अधिक की ऋण सहायता दी गई है। उन्होंने कहा कि 70,000 से अधिक लोगों ने डिजिटल पेमेंट की पद्धति अपनाकर 2 करोड़ रुपए से अधिक का कैशबैक प्राप्त किया है। अकेले अहमदाबाद में 3.25 करोड़ रुपये की ब्याज सब्सिडी दी गई है। केन्द्रीय मंत्री ने 9 साल के शासन की उपलब्धियां गिनाई।

व्यवसायों को फिर से पटरी पर लाने में सफल: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना को छोटे लोगों की बड़ी योजना बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा गरीबों और वंचितों की चिंता की है। केंद्र सरकार ने कोरोना के समय में फ्री वैक्सीन और फ्री राशन प्रदान कर देशवासियों को रोग के दुःख और भूख, दोनों से मुक्ति दिलाई थी। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण ठप पड़ चुके व्यवसायों को फिर से पटरी पर लाने और विशेषकर छोटे व्यापारियों को दोबारा खड़ा करने के लिए पीएम स्वनिधि योजना लॉन्च की गई है। इस योजना के अंतर्गत पूरे गुजरात में 5.5 लाख से अधिक लाभार्थियों को 700 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है।

व्यवसाय के लिए संजीवनी साबित हुआ ऋण: कमलेशभाई

इन लाभार्थियों में से एक कमलेशभाई बलदाणिया ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, “पीएम स्वनिधि योजना के जरिए मिला ऋण व्यवसाय के लिए संजीवनी साबित हुआ है।” अन्य एक लाभार्थी रुचि गुप्ता ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठाकर दूसरी 20 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर स्वावलंबी बनने में भी सहायता की है। इस अवसर पर लाभार्थियों ने केंद्र और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्ति किया। स्नेह मिलन समारोह में छोटे व्यापारियों की संतानों ने देशभक्ति से भरपूर सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में मंत्री ऋषिकेश पटेल एवं राज्य मंत्री जगदीश पंचाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके अलावा, अहमदाबाद के सांसद किरीटभाई सोलंकी और हसमुखभाई पटेल,अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन,विधायक हर्षद पटेल,अमित ठाकर,कौशिक जैन,बाबूसिंह जादव,दिनेशसिंह कुशवाह,अमित शाह,अमूल भट्ट,कंचनबेन रादड़िया,पायल कुकराणी तथा उप महापौर श्री जतिन पटेल,मनपा स्थाई समिति के अध्यक्ष देवांग दाणी,मनपा की विभिन्न समितियों के अध्यक्ष तथा अहमदाबाद मनपा आयुक्त श्री एम थेन्नारसन सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी नागरिक उपस्थित रहे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!