मोतिहारी- 04 जनवरी। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कुहासे के बीच बह रही पछिया हवा के कारण लोग दिनभर घर में कैद होकर रह गये है।पिछले तीन दिनों से लोग भगवान सूर्य की एक झलक पाने को आतुर है।इसी बीच मंगलवार की मध्य रात्रि में मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने शहर का जायजा लिया।
डीएम ने शहर के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन,मीना बाजार गांधी चौक,सदर अस्पताल सहित स्थानो का भ्रमण किया,साथ ही स्टेशन सहित विभिन्न स्थलों पर कड़ाके की ठंड में कंपकपी लगा रहे दर्जनों रिक्शा व ठेला चालक को कम्बल ओढ़ाकर ठंड से राहत देने का प्रयास किया।
डीएम ने सदर अस्पताल परिसर पहुंचकर कई जरूरत मंदो व असहाय लोगो के बीच भी कम्बल का वितरण किया,इस दौरान उन्होने शहर की सुरक्षा व विधिव्यस्था का हाल जाना।मौके पर सदर एसडीओ,सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।